Advertisement
Advertisement

Air rifle

India clinch 1-2 finish in Mixed Air Rifle on Day Three of 2nd World Deaf Shooting Championship 2024
Image Source: IANS
Advertisement

वर्ल्ड बधिर शूटिंग चैंपियनशिप: मिक्स्ड एयर राइफल में भारत को स्वर्ण और रजत

By IANS News September 03, 2024 • 17:58 PM View: 51
World Deaf Shooting Championship: भारतीय दल ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप 2024 के तीसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक जीतने का सिलसिला जारी रखा। माहित संधू और धनुष श्रीकांत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि नताशा जोशी और मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने रजत पदक जीता।

प्रांजलि धूमल और अभिनव देशवाल ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता, क्योंकि प्रतियोगिता के तीसरे दिन के बाद भारत ने अपने पदकों की संख्या 12 पदक (तीन स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य) तक पहुंचा दी। भारत ने पहले और दूसरे दिन क्रमश: चार और पांच पदक जीते थे।

धनुष और माहित संधू ने क्वालीफिकेशन में 628.8 के स्कोर के साथ बधिर-शूटिंग विश्व रिकॉर्ड बनाया, जबकि नताशा और मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने भी 622.1 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया।

Advertisement

Related Cricket News on Air rifle