Ashu malik
दबंग दिल्ली केसी ने पटना पाइरेट्स के मुंह से जीत खींची, मुकाबला 39-39 से टाई कराया
30वें मिनट तक पटना 33-25 से आगे चल रहे थे लेकिन फिर दिल्ली ने आशीष के सुपर रेड की बदौलत वापसी की राह पकड़ी और पटना को आलआउट करते हुए लीड भी ले ली लेकिन फिर पटना ने संयम बनाए रखते हुए मैच टाई करा लिया। पटना के लिए देवांक ने 15 अंक बनाए जबकि दीपक और अंकित ने क्रमशः 7 और 5 अंक लिए।
दिल्ली के लिए आशू ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया जबकि सुपर रेड के साथ आशीष ने सात अंक बटोरे। नवीन ने भी 6 अंक का योगदान दिया। इस मैच के बाद दोनों टीमें क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर ही बनी हुई हैं।
Related Cricket News on Ashu malik
-
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर आशु मलिक ने कहा, ‘दबाव कुछ और नहीं सिर्फ बातें हैं’
PKL Season: पीकेएल सीजन 11 में 100 रेड पॉइंट पूरे करने वाले पहले रेडर बनने के बाद दबंग दिल्ली के स्टार रेडर आशु मलिक ने अपने शानदार सफर और मानसिकता के बारे में खुलकर बात ...
-
पीकेएल 10 : आशु मलिक की रेडिंग ने दबंग दिल्ली को बेंगलुरु बुल्स पर जीत दिलाई
Ashu Malik: यहां के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रविवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन 10 के मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को 46-38 से हरा दिया। शानदार रेडिंग प्रदर्शन में आशु ...