Dabang delhi
दबंग दिल्ली फ़ाइनल में गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी
Athlead Goa Challengers: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सत्यन गणशेखरन और हरमीत देसाई अपनी-अपनी टीमों दबंग दिल्ली टीटीसी और एथलीड गोवा चैलेंजर्स के लिए खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे।
शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 का खिताबी मुकाबला होगा, जिसमें सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मंच तैयार है और काउंटडाउन शुरू हो चुका है क्योंकि यूटीटी 2024 कुछ ही घंटों में अपने चरम पर पहुंच जाएगा, जिसमें 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी का मुकाबला मजबूत गत चैंपियन एथलीड गोवा चैलेंजर्स से होगा।
Advertisement