'We performed well in the raiding and defence departments: Dabang Delhi coach Rambir Khokhar (Image Source: IANS)
Dabang Delhi:
![]()
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| तेलुगू टाइटंस के खिलाफ 44-33 से जीत दर्ज करने के बाद दबंग दिल्ली केसी जीत की राह पर लौट आई है और उनके कोच रामबीर सिंह खोखर ने कहा कि उन्होंने रेडिंग और डिफेंस विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे टीम जीत की ओर बढ़ी। .