Dabang Delhi: इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सीजन 31 मई से अहमदाबाद के ईकेए एरिना में शुरू होने जा रहा है, जिसमें भारत और दुनिया भर के बेहतरीन टेबल टेनिस सितारे एक्शन में नजर आएंगे। उद्घाटन दिवस पर दो रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दबंग दिल्ली टीटीसी और जयपुर पैट्रियट्स के बीच होगा, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला डेम्पो गोवा चैलेंजर्स और नई टीम अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच होगा।
इस टूर्नामेंट में अगले 16 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका समापन 15 जून को भव्य फाइनल के साथ होगा। सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर प्रसारित होंगे, और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाएंगे। भारत के बाहर के दर्शक यूटीटी के फेसबुक पेज पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
इस सीजन की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक हैं दिया चितले, जो भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं और अब लीग की सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी भी हैं। कुछ वर्ष पहले तक वह स्टैंड्स में बैठकर यूटीटी देखती थीं, और आज वह दबंग दिल्ली टीटीसी के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुकी हैं।