Bwf taipei open
Advertisement
ताइपे ओपन: आयुष शेट्टी ने तीसरे वरीय ली चिया-हाओ को हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया
By
IANS News
May 07, 2025 • 16:48 PM View: 238
BWF Taipei Open: विश्व के 44वें नंबर के खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट ताइपे ओपन में विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के ली चिया-हाओ को हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
20 वर्षीय शेट्टी ने ताइपे एरिना के कोर्ट 1 पर खेले गए मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त ली को 50 मिनट में 21-17, 21-18 से हराकर सीधे गेम में जीत हासिल की।
पहले गेम में कई मौकों पर बढ़त बदली, लेकिन ली ने 6-3 की बढ़त बनाई और इसे 9-5 तक बढ़ाया। दोनों शटलरों के बीच 16-16 तक कड़ी टक्कर चली, लेकिन भारतीय शटलर ने लगातार पांच अंक जीतकर 21-17 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में ली ने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 9-6 तक बढ़ाया। भारतीय शटलर ने वापसी की और 14-12 से आगे हो गए, लेकिन ली ने एक बार फिर 16-14 से बढ़त बना ली। लेकिन 16-17 से शेट्टी ने नियंत्रण बनाया और पांच अंक जीतकर 20-16 की बढ़त बनाई और आखिरकार 21-18 से गेम जीतकर यादगार जीत दर्ज की।
Advertisement
Related Cricket News on Bwf taipei open
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement