Debutants ahmedabad sg pipers
Advertisement
नवोदित अहमदाबाद एसजी पाइपर्स सेमीफाइनल में पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
By
IANS News
September 06, 2024 • 13:16 PM View: 156
Debutants Ahmedabad SG Pipers: नवोदित अहमदाबाद एसजी पाइपर्स 2024 सीज़न के दूसरे सेमीफाइनल में 2018 चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी से शुक्रवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में भिड़ेंगे और अपने पहले अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) खिताब तक पहुंचकर इसे एक यादगार अभियान बनाने की उम्मीद करेंगे।
नॉकआउट मुकाबले का विजेता शनिवार के शिखर मुकाबले में गत चैंपियन एथलीड गोवा चैलेंजर्स के साथ अपनी तारीख तय करेगा। हरमीत देसाई की अगुवाई वाली एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने गुरुवार को लगातार दूसरे यूटीटी फाइनल में प्रवेश किया, जब उन्होंने पहले सेमीफाइनल में मनिका बत्रा की अगुवाई वाली पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराया।
अपना पहला सीज़न खेल रहे अहमदाबाद एसजी पाइपर्स और दबंग दिल्ली टीटीसी ने बुधवार को लीग चरण की समाप्ति के बाद स्थानों की अदला-बदली की, जिसमें अहमदाबाद स्थित टीम 42 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि दिल्ली की टीम 41 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
Advertisement
Related Cricket News on Debutants ahmedabad sg pipers
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago