Dressage grand prix individual
Advertisement
घुड़सवार अनुष अग्रवाल ने पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद भी रचा इतिहास
By
IANS News
July 31, 2024 • 21:12 PM View: 111
Dressage Grand Prix Individual: पेरिस ओलंपिक्स में भारत के एकमात्र राइडर अनुश अग्रवाल अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड के साथ ड्रेसेज ग्रांड प्रिक्स इंडिविजुअल क्वालीफायर राउंड में नौवें स्थान पर रहे। इससे 24 वर्षीय कोलकाता के सवार का ओलंपिक सफर पहले ही राउंड में समाप्त हो गया।
अनुश ने जर्मनी में 17 साल की उम्र से ही प्रशिक्षण शुरू किया था। वह ओलंपिक में ड्रेसेज में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने न्यूनतम योग्यता मानक (एमईआर) चार बार हासिल कर देश के लिए कोटा पक्का किया था। ड्रेसेज घुड़सवारी का सबसे उन्नत रूप है, जिसमें घोड़ा और राइडर संगीत के साथ कलात्मक गतिविधियां करते हैं। जज इस दौरान उनके मूवमेंट की आसानी और लयबद्धता का मूल्यांकन करते हैं।
जजों ने अनुश और उनके घोड़े को कुल 66.444 पेनल्टी पॉइंट दिए, जिससे वे अपने ग्रुप में नौवें स्थान पर रहे। प्रत्येक ग्रुप से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल में पहुंच पाए।
Advertisement
Related Cricket News on Dressage grand prix individual
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago