German lea friedrich
Advertisement
पेरिस ओलंपिक में ट्रैक साइक्लिंग महिला स्प्रिंट में बना नया विश्व रिकॉर्ड
By
IANS News
August 09, 2024 • 21:10 PM View: 190
German Lea Friedrich: पेरिस ओलंपिक में ट्रैक साइकिलिंग में महिलाओं के स्प्रिंट इवेंट में जर्मनी की ली फ्रेडरिक ने शुक्रवार को नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। फ्रेडरिक ने क्वालीफिकेशन राउंड में 200 मीटर की दूरी सिर्फ 10.029 सेकंड में पूरी की। इससे पहले न्यूजीलैंड की एलेस एंड्रयूज ने पांच मिनट पहले ही 10.117 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन फ्रेडरिक ने इसे तोड़ दिया।
ब्रिटेन की विश्व चैंपियन एम्मा फिनुकेन भी एंड्रयूज से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10.067 सेकंड में दूरी तय की और क्वालीफिकेशन में दूसरा सबसे तेज समय दर्ज किया। इसके अलावा, चीन की बाओ शानजू 10.744 सेकंड के समय के साथ हेड-टू-हेड रेस के पहले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले 9 अगस्त को ही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी भाला फेंक प्रतियोगिता में सबसे लंबी थ्रो फेंकने का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नदीम ने अपने अंतिम प्रयास में 91.79 मीटर के एक और शानदार थ्रो के साथ इस इवेंट का समापन किया।
Advertisement
Related Cricket News on German lea friedrich
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago