Madison keys
Advertisement
खिताबी हैट्रिक के लिए उतरेंगी सबालेंका
By
IANS News
January 24, 2025 • 16:56 PM View: 478
Aryna Sabalenka: विश्व की नंबर 1 आर्यना सबालेंका की ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीन बार खिताब जीतने की चाहत को नंबर 14 मैडिसन कीज़ से गुजरना होगा। दोनों खिलाड़ी लगातार 11 मैच जीत रही हैं और शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ने वाली हैं।
डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, महिला एकल फाइनल शनिवार को रॉड लेवर एरिना में स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (सुबह 3:30 बजे ईटी) होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम है। फाइनल में पहुंचकर सबालेंका और कीज़ ने खुद को 1,300 अंक और 1,900,000 डॉलर पक्के कर लिए हैं। विजेता को 2,000 अंक और 3,500,000 डॉलर मिलेंगे।
फाइनल में जगह बनाकर, सबालेंका मेलबर्न पार्क से अपनी नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखते हुए विदा लेंगी। कीज़ ने 2023 के बाद पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी सुनिश्चित की है। शनिवार को जीत से वह अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग नंबर 7 को पीछे छोड़ देंगी, जो उन्होंने 2016 में हासिल की थी।
Advertisement
Related Cricket News on Madison keys
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago