Advertisement

Paris olympics

Paris : India's Aman Sehrawat poses with his bronze medal during the medal ceremony for men's freest
Image Source: IANS
Advertisement

भारत के 7 रेसलर, जिन्होंने कुश्ती में देश को दिलाए 8 ओलंपिक मेडल

By IANS News August 10, 2024 • 17:08 PM View: 89
Aman Sehrawat: भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष 57 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कांस्य पदक जीता है। यह ओलंपिक इतिहास में रेसलिंग में भारत को मिला 8वां पदक है। खास बात यह है कि भारत 2008 के बीजिंग ओलंपिक के बाद से लगातार इन खेलों में रेसलिंग मेडल जीत रहा है।

रेसलिंग ओलंपिक में भारत का दूसरा सबसे सफल स्पोर्ट्स बन चुका है। ओलंपिक में हॉकी में भारत ने सर्वाधिक 13 पदक जीते हैं। रेसलिंग में अब लगातार ओलंपिक मेडल आ रहे हैं। अभी तक ओलंपिक में रेसलिंग में भारत द्वारा जीते गए पदक निम्नलिखित हैं।

भारत के लिए ओलंपिक में रेसलिंग में सबसे पहला पदक 1952 में हेलसिंकी में केडी जाधव ने जीता था। अमन सहरावत की तरह केडी जाधव को भी 57 किग्रा भारवर्ग में यह मेडल मिला था। केडी जाधव को प्यार से 'पॉकेट डायनेमो' कहकर पुकारा जाता था।

Advertisement

Related Cricket News on Paris olympics