Ravi dahiya
सतपाल सर, सुशील कुमार, रवि दहिया और अमन सहरावत 'मेरे लिए प्रेरणा के स्रोत' हैं: रौनक दहिया
Sushil Kumar:
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस) युवा पहलवान रौनक दहिया जॉर्डन के अम्मान में अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको-रोमन 110 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल करने के बाद शुक्रवार को प्रसिद्ध छत्रसाल अखाड़े में लौट आए।
वरिष्ठ पहलवानों की एक लंबी कतार से प्रशिक्षित और प्रेरित, रौनक ने आईएएनएस से बात की और बताया कि कैसे 'महाबली' सतपाल सिंह, सुशील कुमार, रवि दहिया और अब अमन सहरावत जैसे महान खिलाड़ियों से घिरे रहने ने उन्हें इस दिशा में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।
Advertisement