Bajrang Punia, Ravi Dahiya lose in trials, set to miss Paris Olympic qualifiers (Image Source: IANS)
Bajrang Punia:
![]()
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस) टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने दोहराया कि उन्होंने डोप टेस्ट देने से इनकार नहीं किया था और यह नाडा ही था जो डोप टेस्ट के लिए एक्सपायर किट भेजने के उनके सवाल का जवाब देने में विफल रहा।