Sriram balaji
पेरिस ओलंपिक : भारत का टेनिस में मेडल का सफर खत्म
रोहन बोपन्ना और एन बालाजी की भारतीय जोड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में फ्रांसीसी जोड़ी गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन से हार गई। भारतीय जोड़ी को पहले दौर के मैच में 5-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सुमित नागर को भी अपने मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, जिससे पेरिस ओलंपिक में टेनिस में भारत की भागीदारी भी समाप्त हो गई।
बालाजी और बोपन्ना की जोड़ी ने मैच के पहले सेट में अच्छी शुरुआत नहीं की। उन्होंने शुरुआती ब्रेक गंवा दिया और परिणामस्वरूप 2-4 से पिछड़ गए। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने विरोधी की सर्विस तोड़कर वापसी की। ऐसा लग रहा था कि सेट टाई-ब्रेक में जाएगा लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने सेट में दूसरी बार भारतीय जोड़ी की सर्विस तोड़ी और 42 मिनट में सेट जीत लिया।
Related Cricket News on Sriram balaji
-
डेविस कप: रामकुमार, श्रीराम बालाजी की जीत से भारत ने पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बनायी
Playoffs First Round: इस्लामाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस) रामकुमार रामनाथन और एन. श्रीराम बालाजी ने विपरीत शैली में अपने-अपने मैच जीते, जिससे भारत ने शनिवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप I प्लेऑफ, पहले दौर के ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago