Swaroop unhalkar
Advertisement
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल एसएच फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे स्वरूप उन्हालकर
By
IANS News
August 31, 2024 • 16:16 PM View: 134
Paris Paralympics: भारत के स्वरूप उन्हालकर शनिवार को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (एसएच1) स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। वे क्वालीिफिकेशन राउंड में 613.4 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे।
क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष आठ में पहुंचने वाले प्रतिभागी एथलीट फाइनल में पहुंचेंगे। दक्षिण कोरिया के पार्क जिन-हो, जो 2021 में 631.3 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड धारक भी हैं, वो 624.4 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे।
उसके बाद डेनमार्क के मार्टिन जोर्जेंसन रहे, जिन्होंने 621.8 अंकों के साथ समापन किया और उनके बाद तीसरे नंबर पर डेनमार्क के खिलाड़ी हैं, जो 0.2 के अंतर से पीछे रहे।
Advertisement
Related Cricket News on Swaroop unhalkar
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement