Abdul samad 15 sixes
15 छक्के और 2 सेंचुरी: अब्दुल समद ने एक ही रणजी मैच में कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश
जम्मू-कश्मीर के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी मैच में दो शतक लगाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वो ये कारनामा करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कटक के बाराबती स्टेडियम में ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए, समद ने पहली पारी में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 117 गेंदों पर 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली और उसके बाद दूसरी पारी में अपना दूसरा शतक केवल 105 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से बना दिया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किसी अन्य बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी मैच में दो शतक बनाने की उपलब्धि हासिल नहीं की थी। इस मैच में समद ने 15 छक्के लगाए और उनसे पहले केवल दो बार ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऐसा हुआ है। समद ने 25 प्रथम श्रेणी मैचों में छह शतकों के साथ 1400 से ज़्यादा रन बनाए हैं। समद की आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहचाना और 2020 में उन्हें अपनी फ्रैंचाइज़ी में शामिल किया।
Related Cricket News on Abdul samad 15 sixes
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32