Abhimanyu easwaran drinks run out
अभिमन्यु ईश्वरन के साथ हो गई गज़ब की कॉमेडी, पानी पीने के लिए क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन हो गए रन आउट
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में बंगाल और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला। बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन एक पल की लापरवाही ने उनकी अच्छी-खासी पारी का अंत कर दिया। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान वो अनजाने में क्रीज से बाहर निकल गए और विपक्षी टीम ने उन्हें रन आउट कर दिया।
कल्याणी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बंगाल की स्थिति मजबूत थी। ईश्वरन 81 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज़ सुदीप चटर्जी क्रीज पर जमे हुए थे। कप्तान ईश्वरन अपने 28वें फर्स्ट-क्लास शतक की ओर बढ़ रहे थे और पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहे थे। ये घटना 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। सर्विसेज के गेंदबाज़ आदित्य कुमार ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसे चटर्जी ने सीधा गेंदबाज़ की ओर खेल दिया। ईश्वरन को लगा कि ओवर पूरा हो चुका है और गेंद डेड हो गई है। इसी गलतफहमी में वो क्रीज छोड़कर पानी पीने के लिए आगे बढ़ने लगे।
Related Cricket News on Abhimanyu easwaran drinks run out
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56