Akash deep bowling video
Advertisement
WATCH: आकाशदीप ने गेंद से मचाया गदर, 2 गेंदों में 2 बांग्लादेशी बैटर्स को किया बोल्ड
By
Shubham Yadav
September 20, 2024 • 12:04 PM View: 1224
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत की। युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने बांग्लादेशी खेमे में हड़कंप मचाते हुए दूसरे दिन लंच से पहले दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए। आकाश दीप की ये दोनों गेंदें कमाल की थीं और बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास इन गेंदों का कोई जवाब नहीं था।
आकाश ने सबसे पहले बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन के होश उड़ाते हुए क्लीन बोल्ड किया। आकाश ने ये गेंद वाइड ऑफ द क्रीज़ डाली और गेंद पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई। जाकिर के बल्ले और पैड के बीच एक गैप बना और ये गैप गेंद के स्टंप में जाने के लिए काफी था। इसके बाद अगली ही गेंद पर आकाश ने मोमिनुल हक को भी बोल्ड करके भारतीय टीम को मैच में काफी आगे कर दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Akash deep bowling video
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement