Advertisement
Advertisement
Advertisement

Alan thomson

वनडे इतिहास की पहली विकेट लेने वाले एलन थॉमसन का निधन,एक सीरज में ही किया था दोनों फॉर्मेट में डेब्य
Image Source: Google
Advertisement

वनडे इतिहास की पहली विकेट लेने वाले एलन थॉमसन का निधन,एक सीरज में ही किया था दोनों फॉर्मेट में डेब्यू

By Saurabh Sharma November 02, 2022 • 07:43 AM View: 812

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एलन थॉमसन (Alan Thomson) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। थॉमसन ने वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली विकेट चटकाई थी। खबरों के अनुसार थॉमसन कुछ दिन पहले गिर गए थे, जिसके बाद उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी भी हुई थी। 

एलन अपने अजीब तरह के एक्शन के लिए मशहूर थे। 1970-71 में खेली गई सात टेस्ट की एशेज सीरीज से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। ब्रिस्बेन औऱ पर्थ में खेले गए पहले दो टेस्ट में वह खेले गए, लेकिन न्यू ईयर पर मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में उन्हें नहीं चुना गया था। लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण बिना एक गेंद डले रद्द हो गया था। वह सीरीज का पांचवा और छठा टेस्ट मैच खेले लेकिन इससे पहले उन्हों इतिहास रच दिया।

Advertisement

Related Cricket News on Alan thomson