Ama kanchana
Womens T20 WC 2024: बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, इंडिया ने श्रीलंका को 82 रन से धोया
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 12वें मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 82 रन के विशाल अंतर हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले है जिसमें से 2 में जीत और एक में उन्हें हार का सामना करना है। वहीं श्रीलंकाको तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
12वें मैच में इंडियन वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(27)* रन कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्के जड़े। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 50(38) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 43(40) रन की पारी खेली। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 98(77) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान चमारी अट्टापट्टू और अमा कंचना ने श्रीलंका की तरफ से एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।