Advertisement
Advertisement

Amy satterthwaite

दुखी मन से न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर एमी सैटर्थवेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वजह है
Image Source: Twitter

दुखी मन से न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर एमी सैटर्थवेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वजह है चौंकाने वाली

By IANS News May 26, 2022 • 16:00 PM View: 582

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) द्वारा 2022/23 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध ना मिलने पर ऑलराउंडर एमी सैटर्थवेट (Amy Satterthwaite) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। न्यूजीलैंड की सैटर्थवेट ने 2018 और 2019 में टीम के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भी काम किया। उन्होंने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और 111 टी20 और 145 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया।

वनडे मैचों में सैटर्थवेट ने 38.33 के औसत से 4,639 रन बनाए, सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं, जिसमें सात शतक शामिल हैं। उसमें से चार शतक 2016/17 सीजन में आए थे, जिन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा की बराबरी की

Related Cricket News on Amy satterthwaite