Anirudh singh
पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को जडेजा ने बताया बेबुनियाद, कहा- उनके पास भी कहने के लिए बहुत सी बातें है
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। हालांकि शुक्रवार (9 फरवरी) को उस समय विवादों में आ गए जब उनके पिता अनिरुद्धसिंह ने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बेटे और बहू से काफी नाखुश हैं उनका कहना है कि वो अपने क्रिकेटर बेटे से कोई पैसा नहीं लेते हैं और अपनी दिवंगत पत्नी की पेंशन से अपना घर का खर्च चलाते हैं। अब इन आरोपों पर जड्डू ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जड्डू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सभी आरोपों का खंडन किया है और इसे उनकी पत्नी रिवाबा की छवि खराब करने का प्रयास बताया है।
जडेजा ने अपनी मातृभाषा गुजराती में जवाब देते एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि इंटरव्यू में किये गए कमेंट्स बेबुनियाद हैं और उन्हें एकतरफा पेश किया जा रहा है। उनकी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जामनगर सीट से विधायक हैं। जडेजा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस तथ्य के बावजूद सार्वजनिक रूप से खुलकर बात नहीं करना चाहते कि उनके पास कहने के लिए बहुत सी बातें हैं।
Related Cricket News on Anirudh singh
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56