Asia cup 1986
Asia Cup 1986 में सिर्फ भारत का बॉयकॉट नहीं और भी कुछ ऐसा हुआ जो ऐतिहासिक और अजीबोगरीब था
Asia Cup 1986: एशिया कप 2025 में अभी तक क्रिकेट नहीं खेले हैं पर राजनीति खूब खेल चुके हैं। एक बार फिर से ये देखने को मिला कि क्रिकेट से बाहर के फेक्टर भी क्रिकेट को प्रभावित कर सकते हैं। यहां तक कि ये भी चर्चा थी कि भारत तो एशिया कप 2025 की मेजबानी और इसमें खेलने से भी इंकार कर देगा। अगर ऐसा होता, तो विश्वास कीजिए ऐसा पहली बार नहीं होता कि भारत एशिया कप में नहीं खेलता। अब तक जो 16 एशिया कप खेले हैं, उन सभी 16 में सिर्फ श्रीलंका ने ही हिस्सा लिया है। 1986 में भारत और 1990-91 में पाकिस्तान ने गैर-क्रिकेट मसले पर एशिया कप का बॉयकॉट किया था।
एशिया कप 2025 में अगर ऐसा होता तो वजह लिखते: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव। इस साल जून में महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप का रद्द होना इस बात का सबूत है कि इन तनाव को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस तरह एशिया कप में क्रिकेट के अलावा राजनीति भी खूब देखी गई है। ज्यादातर आयोजन में ही हिस्सा लेने वाली एशियाई टीमों के बीच कोई न कोई विवाद देखने को मिला है। बहरहाल भारत के 1986 में एशिया कप के बॉयकॉट के फैसले जैसा किस्सा और कोई नहीं है। आम तौर पर इस एशिया कप की बात करते हुए भारत के बॉयकॉट की ही बात होती है पर सच ये है कि उस एशिया कप और भी कुछ ऐसा हुआ था जो अनोखा था। सबसे पहले एशिया कप 1986 की बात करते हैं:
Related Cricket News on Asia cup 1986
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18