Athapaththu emotinal video
VIDEO: एशिया कप जीतने के बाद इमोशनल हुई चमारी अटापट्टू, बीमार मां को देखते ही लगा लिया गले
वुमेंस एशिया कप टी20, 2024 के फाइनल में श्रीलंका ने इंडिया को 8 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप जीत लिया। श्रीलंका को चैंपियन बनाने में कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली और भारत को आठवीं बार एशिया कप जीतने से रोक दिया।
इस मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। वहीं, मैच के बाद कप्तान चमारी अटापट्टू भावुक हो गईं और उन्हें रोते हुए देखा गया। इसके अलावा, एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें अपनी बीमार मां को गले लगाते हुए देखा जा सकता था। कप्तान ने एक मार्मिक क्षण में अपनी मां को ट्रॉफी भी सौंपी। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Athapaththu emotinal video
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 hours ago
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36