Aus vs eng 3rd ashes test
WATCH: मिचेल स्टार्क फिर बने बेन स्टोक्स का 'काल', यहां देखिए कैसे किया क्लीन बोल्ड
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 85 रन की महत्वपूर्ण बढ़त भी मिल गई। हालांकि, ये बढ़त और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी ने 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन मिचेल स्टार्क एक बार फिर बेन स्टोक्स का काल बने और ऑस्ट्रेलिया को फिर से मैच में आगे कर दिया।
स्टार्क ने एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर अपना दबदबा दिखाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने एक तेज़ फुल बॉल फेंकी जो देर से स्विंग हुई और स्टोक्स को पूरी तरह से चकमा दे गई। स्टोक्स गेंद को मिस कर गए और गेंद स्टंप्स से टकराई। क्लीन बोल्ड होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरान रह गए और उनका रिएक्शन देखने लायक था।