Australia squad womens ashes
ऑस्ट्रेलिया ने किया महिला एशेज के लिए टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से हुई बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने आगामी महिला एशेज के लिए अपनी 15 सदस्यीय वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें 12 जनवरी को नॉर्थ सिडनी ओवल में सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये है कि घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने वाली कप्तान एलिसा हीली की टीम में वापसी हुई है लेकिन ये साफ नहीं है कि हीली इस सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगी या नहीं।
हीली न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल थीं, लेकिन हीली ने विकेटकीपिंग से परहेज किया था। इसके अलावा उन्हें गवर्नर-जनरल टीम में भी शामिल किया गया है, जो 9 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलेगी। इस बारे में बात करते हुए हीली ने कहा कि ये उनके घुटने के लिए एक अच्छा टेस्ट होगा। क्वींसलैंड में जन्मी हीली ने कहा कि उनका लक्ष्य चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना है और वो चीजों को खराब नहीं करना चाहती हैं।
Related Cricket News on Australia squad womens ashes
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago