Axar magical ball bairstow
Advertisement
WATCH: अक्षर पटेल ने डाली जादुई गेंद, बेयरस्टो खड़े-खड़े हो गए बोल्ड
By
Shubham Yadav
January 25, 2024 • 13:05 PM View: 1295
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन अक्षर पटेल की एक जादूई गेंद ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। अक्षर के सामने बेयरस्टो कभी भी सहज नहीं दिखे और आखिरकार उनका संघर्ष पारी के 33वें ओवर में खत्म हुआ। अक्षऱ पटेल ने बिल्कुल स्टंप की लाइन में गेंद डाली और अंतिम समय पर गेंद ऐसा घूमी कि बेयरस्टो को कुछ अता-पता नहीं चला।
जब तक वो समझ पाते उनकी गिल्लियां उड़ चुकी थीं। बेयरस्टो को आउट करने के बाद अक्षर का जश्न देखने लायक था और ये जश्न बनता भी था क्योंकि बेयरस्टो खतरनाक नजर आ रहे थे और एक बार फिर से उन्हें आउट करने के बाद अक्षर का खुश होना बनता था। एक सच्चाई ये भी है कि अक्षर की ये गेंद इतनी शानदार थी कि बेयरस्टो की जगह कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी बोल्ड हो जाता।
Advertisement
Related Cricket News on Axar magical ball bairstow
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement