Ayush mhatre six against nz
VIDEO: आयुष म्हात्रे ने दिलाई रोहित शर्मा की याद, देखिए किस तरह मारा पुल शॉट पर गज़ब का छक्का
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी जीत हासिल की और अपने ग्रुप स्टेज का शानदार अंत किया। बुलावायो में बारिश से प्रभावित 37-37 ओवर के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 135 रन पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मिले 130 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
भारत को मैच जीतने के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था। भारत की शुरुआत भले ही आरोन जॉर्ज के 7 रन पर आउट होने से हुई, लेकिन इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 76 रन की तेज साझेदारी हुई। कप्तान आयुष म्हात्रे ने महज 27 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान एक छक्का तो ऐसा था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
Related Cricket News on Ayush mhatre six against nz
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56