Ba11sy trichy
TNPL 2023: अश्विन ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू, पहले ही ओवर में हासिल की सफलता
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 12 जून को लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुपुर तमिझंस मैच के साथ शुरू हुई थी। वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड गए थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब इंग्लैंड से वापस आकर अश्विन ने टीएनपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने डिंडीगुल ड्रैगंस की तरफ से आज अपना पहला मैच Ba11sy त्रिची के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अश्विन डिंडीगुल ड्रैगंस की कप्तानी भी कर रहे है। टीएनपीएल 2023 के चौथे मैच में Ba11sy के कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम को शुरूआती दो ओवर में ही दो झटके लग गए थे। वहीं पारी का चौथा ओवर करने आये ड्रैगंस के कप्तान अश्विन ने दूसरी गेंद कैरम डाली और डेरिल फेरारियो को 5(7) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने कोटे के आखिरी ओवर में Ba11sy के कप्तान गंगा श्रीधर को 47(41) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।