Babar azam captaincy resign
बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर आया डिविलियर्स का बयान, कहा- अब आप टीम के लिए.....
बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार (2 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। उनके इस फैसले का समर्थन पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने किया है।
डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बधाई। आप महान रहे हैं अब आपकी टीम के लिए बहुत सारे रन हैं।" आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीमों की कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि तीन महीने बाद मार्च 2024 में उन्हें दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी। बाबर का कप्तानी दूसरा कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा, क्योंकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया। जिसमें अमेरिका से हारना टीम और मुकाबले में आगे होने के बाद भी प्रबल विरोधी भारत से हारना भी चर्चा का विषय रहा।