Ben shikongo
बेन शिकोंगो ने हिलाई श्रीलंका की दुनिया, 2 गेंदों पर लगातार चटकाए दो विकेट; देखें VIDEO
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने जान फ्रीलिंग की 44 रनों की पारी के दम पर लंकाई टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद बेन शिकोंगो ने श्रीलंका की टेंशन हदपार बढ़ा दी। दरअसल, शिकोंगो ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम के एक के बाद एक दो विकेट चटकाए जिसके कारण लंकाई टीम पावरप्ले के दौरान ही काफी दबाव में आ गई।
शिकोंगो ने हिलाई श्रीलंका की दुनिया: नामीबिया के बेन शिकोंगो चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शिकोंगो ने श्रीलंकाई ओपनर निसंका को फंसाया। इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला था, लेकिन बैट और बॉल का अच्छा संपर्क नहीं हुआ था जिस वज़ह से एक आसान कैच फील्डर ने पकड़ा। श्रीलंका अब तक दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां शिकोंगो ने विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर नामीबिया के गेंदबाज़ ने गुनाथिलका को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया और यह मैच श्रीलंका के लिए पूरी तरह फंस गया।
Related Cricket News on Ben shikongo
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18