Ben st
इंग्लैंड पर महाजीत से भारतीय टीम ने WTC पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर इस नंबर पर पहुंची
रविवार को राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन की करारी हार देकर भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड को मौजूदा साइकिल में अब तक धीमी ओवर गति के कारण 19 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है। WTC में न्यूज़ीलैंड टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।
डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकिल में सात मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। ऐसे में भारत की जीत का प्रतिशत चार जीत के साथ बढ़कर 59.52 हो गया जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 मैचों में छह जीत के साथ 55.00 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया।राजकोट टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड भी एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकिल में चार हार झेलने वाली पहली टीम बन गई और उसके पास केवल 21.88 जीत प्रतिशत है।