Bishan singh bedi captain record
Advertisement
2018-19 नहीं 1977-78 में ही ऑस्ट्रेलिया को मिल जाती उसी की धरती पर हार, बिशन सिंह बेदी की टीम रचने वाली थी इतिहास
By
Shubham Yadav
November 18, 2024 • 13:14 PM View: 1082
हर टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है और भारतीय टीम तो ये कारनामा दो बार कर चुकी है। भारत का ये मिशन पहली बार 2018-19 में सफल हुआ और उसके बाद 2020-21 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ही सीरीज जीती। भारत लगातार पिछली चार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत चुका है जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत भी शामिल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने जो इतिहास 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर रचा वो हम 41 साल पहले 1977-78 में ही रच सकते थे।
ज्यादातर भारतीय फैंस को ये नहीं पता होगा तो चलिए आपको 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे की यादों में लेकर चलते हैं जहां भारतीय टीम इतिहास रचने से कुछ ही रन दूर रह गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वो सीरीज 3-2 से जीती थी लेकिन बिशन सिंह बेदी की अगुवाई में, भारतीय टीम ने करोड़ों दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
Advertisement
Related Cricket News on Bishan singh bedi captain record
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement