Coach r
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- भारतीय टीम के हेड कोच के लिए मुझसे किया गया था संपर्क
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने खुलासा किया है कि उनसे हाल ही में भारत के अगले हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया है। आपको बता दे कि पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच है। हालांकि उनके अंडर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी। पोंटिंग के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर का नाम भी भारत के हेड कोच बनने में सामने आया है।
पोंटिंग ने कहा कि, "मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्टें देखी हैं। आम तौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर आपके बारे में जानने से पहले ही सामने आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-छोटी आमने-सामने की बातचीत हुई थी, बस मेरी रुचि जानने के लिए कि क्या मैं ऐसा करूंगा। मैं एक नेशनल टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं। हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते, तो यह उसे भी इसमें से निकाल देगा।"
Related Cricket News on Coach r
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago