Col ck nayudu story
कौन थे कर्नल सीके नायडू ? BCCI इनके नाम पर ही क्यों देता है लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद में 23 जनवरी को बीसीसीआई अवॉर्ड्स का आयोजन किया जिसमें भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटर समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान कई पूर्व क्रिकेटर्स भी मौजूद थे जिन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इनमें पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, ये सम्मान भारतीय क्रिकेट में सर्वोच्च है।
रवि शास्त्री 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और भारतीय टीम के कोच भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दो ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के दौरान भी वो भारतीय टीम के कोच थे। वहीं, महान फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 2611 रन बनाए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13000 से अधिक रन बनाए। इसीलिए इन दोनों को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।