Dan hughes
चेतेश्वर पुजारा को लगा तगड़ा झटका, भारत के बाद इस टीम ने भी दिखाया बल्लेबाज को बाहर का रास्ता
भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को झटका लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि काउंटी चैंपियनशिप के 2025 के एडिशन से पहले ससेक्स ने इस अनुभवी बल्लेबाज को रिलीज कर दिया है। ससेक्स का ये फैसला चौकाने वाला है क्योंकि पुजारा ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं ससेक्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डैन ह्यूज को अपने साथ बनाए रखा है।
ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने पुजारा को रिलीज करने को लेकर कहा कि, "चेतेश्वर की जगह लेना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन डैन शानदार ढंग से फिट हुए हैं और हम सभी खुश हैं कि वह अगले पूरे सीजन के लिए वापस आएंगे। डैन मैदान के अंदर और बाहर हमारे लिए टॉप लेवल के खिलाड़ी रहे है। वह ड्रेसिंग रूम में भरपूर अनुभव लेकर आए हैं और उन्होंने हमारे कुछ युवा बल्लेबाजों को उनके खेल के डेवलपमेंट में गंभीरता से मदद की है।"
Related Cricket News on Dan hughes
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56