Debut century
साउथ अफ्रीका के 19 साल के बल्लेबाज़ Lhuan-dre Pretorius ने डेब्यू में ठोका शतक, तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड
Lhuan-dre Pretorius Debut Century: डेब्यू टेस्ट में 19 साल के प्रिटोरियस ने टेस्ट डेब्यू में 112 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। मुश्किल हालात में मैदान पर उतरे इस युवा बल्लेबाज़ ने शानदार अंदाज़ में शतक ठोक दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 61 साल से किसी ने नहीं छुआ था। उनकी यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला पल बन गई।
साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने ऐसा धमाका किया है जिसे फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलेवायो टेस्ट में पहली पारी में जब उनकी टीम सिर्फ 23 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, तब नंबर 5 पर उतरे इस युवा बल्लेबाज़ ने हालात को पलट कर रख दिया। प्रिटोरियस ने चौथी ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। अगली गेंद पर चौका भी जड़ा और फिर तो बस रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने डेब्यू कर रहे साथी ब्रेविस के साथ मिलकर तेज़ तर्रार साझेदारी की और सिर्फ 54 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।
Related Cricket News on Debut century
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56