Dewald brevis 107m six
Dewald Brevis Six: Baby AB ने मारा No Look Shot, 107 मीटर दूर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Dewald Brevis 107M Six: अबू धाबी टी10 लीग 2024 (Abu Dhabi T10 League 2024) में बीते बुधवार, 27 नवंबर को यूपी नवाब (UP Nawabs) और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया था जहां 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 21 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए 16 बॉल पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच ब्रेविस के एक गज़ब का नो लुक सिक्स भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बेबी एबी का ये छक्का न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। यूपी नवाब के लिए ये ओवर इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल ब्रेविस के पाले में गिरा दी थी जिसका इस यंग बैटर ने खूब फायदा उठाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां ब्रेविस जोर से अपना बल्ला घुमाते हैं और डीप मिड विकेट के ऊपर से बॉल को हवाई यात्रा पर भेजते हुए 107 मीटर का छक्का जड़ देते हैं।