Duckworth lewis stern
क्रिकेट की सबसे चर्चित पार्टनरशिप जो हर बीच में रुके वनडे और T20I मैच में याद आती है-कौन सी और इसके अनोखे सच क्या हैं?
पिछले दिनों खेले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दो जिक्र खूब हुए- बरसात और डीएलएस (DLS) सिस्टम के। इन के साथ, फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) का नाम भी चर्चा में आ गया। क्या है इन तीनों के बीच आपस में संबंध? जिस डीएलएस सिस्टम को इस समय, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बरसात या किसी और वजह से प्रभावित मैच का स्पष्ट नतीजा निकालने के लिए, नया लक्ष्य तय करने में इस्तेमाल किया जाता है वह इन्हीं फ्रैंक डकवर्थ की देन है। बरसात और ये सिस्टम चर्चा में थे तो संयोग से इसी दौरान फ्रैंक डकवर्थ का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। टोनी लुईस 78 साल की उम्र में 2020 में ही चले गए थे।
गणना का तरीका डकवर्थ ने सोचा पर उसे मैच में सही तरह लागू करने के फार्मूले में बदलने में उनके पहले साथी थे टोनी लुईस (Tony Lewis) और इस तरह शुरू हुई वह चर्चित पार्टनरशिप। तब ये डकवर्थ एंड लुईस मेथड (Duckworth & Lewis Method) था। तीसरा नाम, कई साल बाद जुड़ा और ये इस सिस्टम के मौजूदा कस्टोडियन स्टीवन स्टर्न
(Steven Stern) का है। समय के साथ तथा मैचों के दौरान आई दिक्कतों को देख कर डकवर्थ और लुईस, अपने इस नया लक्ष्य निकालने के तरीके में बदलाव करते रहे पर बढ़ती उम्र में, और वनडे के साथ-साथ इसे टी20 के लिए भी सही बनाने में, उन्हें मदद की जरूरत थी जो स्टर्न से मिली। इस तरह ये बन गया डकवर्थ, लुईस एंड स्टर्न मेथड (Duckworth, Lewis & Stern Method) जिसे नाम बिगाड़ कर, सब जगह डकवर्थ, लुईस एंड स्टर्न सिस्टम या डीएलएस सिस्टम (DLS) लिख दिया जाता है।