Edgbaston history
क्या दूसरे टेस्ट में 587 रन बनाने के बाद जीत जाएगी टीम इंडिया? कुछ ये कहता है इतिहास
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल के अलावा जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत के स्कोर से 510 रन पीछे हैं।
बल्ले से धमाल मचाने के बाद भारत ने गेंद से भी शानदार शुरुआत की और आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी कमाल दिखाते हुए खतरनाक दिख रहे जैक क्रॉली का विकेट लिया। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 52 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को कुछ हद तक संभालने का काम किया है लेकिन तीसरे दिन देखना होगा कि इंग्लिश टीम किस तरह से बल्लेबाजी करती है।
Related Cricket News on Edgbaston history
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56