Eknath solkar
टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने मैच के दौरान स्टंप्स की बेल्स छुपाई, और फिर बल्लेबाज OUT हो गया
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की जीत तो सबसे बड़ी बात है ही पर टेस्ट में और भी कुछ ऐसा हुआ जिसका जिक्र क्रिकेट में हमेशा होता रहेगा। ये किस्सा है ब्रॉड का स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स को छेड़ना, उन्हें आपस में बदलना (स्टंप्स के एक सेट पर ही बाएं से दाएं) और संयोग से इसी के बाद फ़ौरन विकेट गिरना। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन तो दूसरी पारी में टॉड मर्फी के साथ ये हुआ। ब्रॉड ने स्टंप्स पर रखी बेल्स की अदला-बदली को 'किस्मत बदलने' की एक कोशिश कह दिया पर और साथ में ये भी कहा कि नाथन लियोन भी तो ऐसा करते थे। क्या ये सच है?
इस मामले में लियोन का सबसे यादगार किस्सा ओल्ड ट्रैफर्ड, 2019- एशेज के चौथे टेस्ट का है। इंग्लैंड का स्कोर 163-2 और जो रूट एवं रोरी बर्न्स 138 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे। तब लियोन ने नॉन-स्ट्राइकर स्टंप्स पर बेल्स स्विच कीं और बर्न्स सिर्फ 2 और रूट सिर्फ 3 और रन बनाने के बाद आउट हो गए।