Esha oza
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस, यूएई की ईशा ओझा आईसीसी के एसोसिएट क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुने गए
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और यूएई की बल्लेबाज ईशा ओझा को बुधवार को 2022 के लिए क्रमश: पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों में आईसीसी के एसोसिएट क्रिकेटर आफ द ईयर के रूप में चुना गया।
इरास्मस इस वर्ष के दौरान 1000 वनडे रन बनाने के करीब पहुंचे। इरास्मस ने वनडे क्रिकेट में अपने साल की शुरूआत करने के लिए दुबई में ओमान के खिलाफ नाबाद 121 (120) की मैच विनिंग पारी खेली और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ अर्धशतक बनाए।