Frank worrell trophy
एक कप्तान जो अपने नाम की टेस्ट ट्रॉफी में खेला, किस्से कई एक्सीडेंट झेलने वाली क्रिकेट ट्रॉफी के
Frank Worrell Trophy History: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज टूर पर सबसे बड़ी कामयाबी ये कि फ्रैंक वारेल ट्रॉफी पर उनका अधिकार बरक़रार रहा। सच तो ये है कि यह ट्रॉफी 1995 से ऑस्ट्रेलिया के पास है। तब मार्क टेलर की टीम ने वेस्टइंडीज के दो दशक के प्रभुत्व को खत्म किया था और उसके बाद से वेस्टइंडीज को कोई मौका दिया ही नहीं है। फ्रैंक वारेल ट्रॉफी इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है।
इस ट्रॉफी का नाम वेस्टइंडीज के पहले अश्वेत कप्तान फ्रैंक वारेल के नाम पर है। आजकल जिस तरह दो देश के बीच सीरीज की ट्रॉफी को क्रिकेटर का नाम दे रहे हैं, ये ट्रॉफी उस से अलग है। जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (इस समय इसका नाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने इन दो टीम के बीच सीरीज के लिए ट्रॉफी के बारे में सोचा (1960-61 सीरीज के दौरान) तो ट्रॉफी को पुराने क्रिकेटरों का नहीं, टूर पर आई वेस्टइंडीज टीम के कप्तान का ही नाम दे दिया। ये इस बात का सबूत है कि क्रिकेट जगत में फ्रैंक वारेल को कितना सम्मान दिया जाता था।
Related Cricket News on Frank worrell trophy
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18