Frederique overdijk
Advertisement
4 ओवर 2 मेडन, 3 रन देकर 7 विकेट, नीदरलैंड की 21 साल की खिलाड़ी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
By
Shubham Yadav
August 26, 2021 • 20:40 PM View: 3749
क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं और उन्हें कोई ना कोई तोड़ता भी रहता है। मगर अब टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो शायद ही कभी टूट पाए। नीदरलैंड की एक महिला क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं बना पाए।
नीदरलैंड की 21 वर्षीय महिला गेंदबाज़ फ़्रेडरिक ओवरडिज्क ने टी-20 क्रिकेट में धमाका करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फ्रांस के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मैच में फ़्रेडरिक ओवरडिज्को ने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 3 रन देकर सात विकेट हासिल किए जोकि टी-20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में किसी भी पुरुष यी महिला गेंदबाज़ ने सात विकेट नहीं चटकाए थे।
Advertisement
Related Cricket News on Frederique overdijk
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement