क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं और उन्हें कोई ना कोई तोड़ता भी रहता है। मगर अब टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो शायद ही कभी टूट पाए। नीदरलैंड की एक महिला क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं बना पाए।
नीदरलैंड की 21 वर्षीय महिला गेंदबाज़ फ़्रेडरिक ओवरडिज्क ने टी-20 क्रिकेट में धमाका करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फ्रांस के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मैच में फ़्रेडरिक ओवरडिज्को ने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 3 रन देकर सात विकेट हासिल किए जोकि टी-20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में किसी भी पुरुष यी महिला गेंदबाज़ ने सात विकेट नहीं चटकाए थे।
अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले। उनकी घातक गेंदबाज़ी के चलते फ्रांस की पूरी टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 33 रनों पर ऑलआउट हो गई और अब नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 34 रन की दरकार है।
Frédérique Overdijk, take a bow!
— CricketNetherlands (@KNCBcricket) August 26, 2021
Volg alles live https://t.co/ORUc4BKn0G#FRAvNED #CricketNL #ICCT20WCEQ #T20WorldCup pic.twitter.com/7Y0zEXemAx