Gary balance
Advertisement
इंग्लैंड के बाद अब जि़म्बाब्वे की ओर से खेलेंगे गैरी बैलेंस
By
IANS News
December 10, 2022 • 09:57 AM View: 1108
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गैरी बैलेंस ने जि़म्बाब्वे क्रिकेट के साथ दो साल के करार पर हामी भरी है। वह अब अपने मूल देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। बैलेंस का जन्म जि़म्बाब्वे में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 16 वनडे और 23 टेस्ट खेले, जिसमें से आखिरी टेस्ट उन्होंने पांच साल पहले खेला था।
पिछले साल यॉर्कशायर के नस्लवाद प्रकरण के दौरान सामने आए नुकसानदायक खुलासे के बाद 33 वर्षीय बैलेंस ने अपने करियर की नई शुरूआत करने के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद क्लब ने उन्हें इस ह़फ्ते अपने अनुबंध से इस शर्त के साथ रिलीज किया था कि वह 2023 सीजन में किसी अन्य इंग्लिश काउंटी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे।
Advertisement
Related Cricket News on Gary balance
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement