Gautam gambhir wv raman
द्रविड़ की जगह गंभीर होंगे भारत के नए हेड कोच, जय शाह ने लगा दी मोहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) भारत ने जीता था। इस वर्ल्ड कप के बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था। अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार (9 जुलाई) को आधिकारिक तौर पर भारत के हेड कोच के रूप में द्रविड़ की जगह ले ली है। बतौर हेड कोच गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट करते हुए दी।
जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "यह बेहद खुशी की बात है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में श्री गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं। मॉडर्न क्रिकेट तेजी से डेवलप्ड हुआ है और गौतम ने इस बदलते हुए सिनेरियो को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और अलग-अलग भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल व्यक्ति हैं। #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट नजरिया, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है।"