Glenn phillips injury update
WATCH: ग्लेन फिलिप्स की थ्रो बनी परेशानी, ग्रोइन में चोट लगते ही दर्द से कराहे
आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई, जहां दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाने वाले ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। मैच के छठे ओवर में सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतरे फिलिप्स ने ईशान किशन के शॉट पर तेज़ थ्रो फेंका, लेकिन इसी दौरान उनकी ग्रोइन में चोट लग गई। दर्द से कराहते फिलिप्स को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और फिजियो ने उनकी स्थिति का जायजा लिया।
आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका तब लगा जब ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान घायल हो गए। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। फिलिप्स को अब तक गुजरात की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है, लेकिन सब्स्टीट्यूट के तौर पर वह अक्सर फील्ड पर एक्टिव नजर आते हैं।