Graham thorpe wife amanda
ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस कारण हुई थी दिग्गज क्रिकेटर की मौत
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत किस वजह से हुई है इस बात का खुलासा हो गया है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को 4 अगस्त की सुबह इंग्लैंड के सरे में एशर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने टक्कर मार दी थी जिस वजह से उनकी मौत हो गयी थी। इस खुलासे के कुछ दिन पहले थोर्प के परिवार का बयान आया था जिसमें पुष्टि की गई थी कि उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई है। थोर्प की मौत 4 अगस्त को हो गयी थी। थोर्पे अपने पीछे अपनी पत्नी अमांडा और अपनी दो बेटियों किटी, और एम्मा साथ ही अपनी पहली पत्नी निकी और दो बच्चों, हेनरी और अमेलिया को छोड़ गए हैं।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस आगे आई और थोर्प की स्थिति के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "पटरियों पर किसी के हताहत होने की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों को 4 अगस्त को सुबह 8:26 बजे एशर रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया। पैरामेडिक्स पहुंचे, लेकिन दुख की बात है कि उस व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घटना को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।"