Harry singh
कौन है Harry Singh, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज RP Singh का बेटा, जिसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए फील्डिंग की
Harry Singh Son Of India Cricketer Rudra Pratap Singh: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चार्ली बर्नार्ड, केश फोंसेका और हैरी सिंह को सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर टीम में शामिल किया। इन तीनों खिलाड़ियों में से हैरी ने टेस्ट मैच के पहल दिन पहले सत्र के दौरान फील्डिंग की।
20 साल के हैरी सिंह ने अभी तक फर्स्ट क्लास या टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने लंकाशायर के लिए सात लिस्ट ए मैच खेले हैं, सभी इस साल वनडे कप के दौरान। उन्होंने इस दौरान 87 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए। इससे पहले उन्होंने के लिए चार अंडर 19 टेस्ट खेले थे। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ और 2022-23 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। जिसमें 8 पारियों में उन्होंने 31.12 की औसत से 249 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 104 रन औऱ 67 रन की पारी खेली। 2023 में वह लंकाशायर की टीम के साथ जुड़े।
Related Cricket News on Harry singh
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 17 hours ago